कविता का सौंदर्य ही ऐसा है कि हम हमारी भावनाओं को सामने वाले को अहसास करा देते हैं। हमारी भावनाएं जैसी भी हो वो सामने वाले के हृदय में जन्म ले लेती है। कविता में भावनाएं जिंदा रहती है और शब्दों की कारीगरी होती है
सही माने मे कविता एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी भावनाय जताने का और तो और इससे रचनात्मक सोच बनती है।
No comments:
Post a Comment